बस्तर संभाग

कर्मचारी की पत्नि के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी डिप्टी रेंजर गिरफ्तार...

कांकेर/बस्तर मित्र।

थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता द्वारा दिनांक 17/01/2022 को थाना कोयलीबेड़ा आकर आवेदन दिया गया कि कोयलीबेड़ा में वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर गणेश राम साहू द्वारा दबाव डालकर जबरदस्ती बलात्कार किया गया तथा पीड़िता का पति ऑफिस जाता था तब मौका पाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता था तथा किसी को ना बताने और पति को जान से मारने की धमकी दिया था।

थाना कोयलीबेड़ा द्वारा पीड़ीता के आवेदन पर आरोपी गणेश राम साहू पिता पुन्नूराम साहू उम्र 54 वर्ष निवासी फारेस्ट कॉलोनी कोयलीबेड़ा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर हॉल कुरुद जिला धमतरी के विरुद्ध अपराध 02/2022 धारा 376, 376(2) (ढ़),506 भादवी. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। तथा फरार आरोपी को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उत्तर बस्तर कांकेर के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेन्द्र पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी अंतागढ़ अमर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा उपनिरीक्षक सत्यावान सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर आरेपी को कुरुद जिला धमतरी से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी से विस्तृत पूछताछ एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज दिनांक 19/01/2022 को जेल दाखिल किया गया। आरोपी को पकड़ने में सायबर टीम कांकेर एवं थाना कोयलीबेड़ा स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top