कांकेर/बस्तर मित्र
राज्य सरकार द्वारा लोगों को आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया गया है, जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री चन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 20 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से बैठक आयोजित किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा वन, एनआरएलएम, अंत्यावसायी, कृषि, पशुधन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य, उद्योग, ग्रामोद्योग, जिला रोजगार, कौशल विकास, उद्यानिकी, खनिज, श्रम और आरसेटी के अधिकारियों को उपस्थिति होने के लिए निर्देशित किया गया है।