कांकेर/बस्तर मित्र
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा 26 जनवरी ‘‘गणतंत्र दिवस’’ तथा 30 जनवरी ‘‘महात्मा गांधी निर्वाण दिवस’’ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफएल 3 (क) शॉपिंग मॉल स्काई बार, एफएल 4 (क) हीरा पैलेस व्यवसायिक क्लब व एफएल 7 सैनिक कैंटिन को पूर्णतः बंद रखने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा शराब के अवैध विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णतः नियंत्रण रखना सुनिश्चित करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।