बस्तर संभाग

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन करते हुए आज कलेक्टर परिसर में संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शपथ दिलाई गई। उनके द्वारा ‘‘लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ए.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर सी.एल. ओंटी, एसडीएम डॉ. कल्पना धु्रव, अधीक्षक यशवंत नाग, अधीक्षक भू-अभिलेख आर.सी.मंडावी सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top