बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर स्थित कार्यालय में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य एव राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि द्वारा नितिन पोटाई द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली गई । ध्वजारोहण के पूर्व नितिन पोटाई एवं संचालक सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र का पूजा अर्पण कर माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात अपने संदेश में श्री पोटाई ने उपस्थित नागरिको को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी के दिन भारत देश में संविधान लागू हुआ था। देश के संविधान को बनाने में बड़े-बड़े नेताओं एवं देश के चोटी के विधिवेत्ताओं का अहम् योगदान रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के बेरिस्टर छेदीलाल, रविशंकर शुक्ल, ठा. रामप्रसाद पोटाई, प. किशोरी मोहन त्रिपाठी, घनश्याम दास गुप्त जैसे व्यक्तियों के नाम संविधान सभा में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। आज इन महान विधिवेत्ताओं को याद करते हुए देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने की आवश्यकता है।
अजजा सदस्य नितिन पोटाई ने आगे कहा कि आज भारत के तिहत्तरवां गणतंत्र दिवस है। जब हम अपने गौरवशाली संविधान की बात करते हैं तो हमारी आंखों के सामने उन अमर शहीदों के चेहरे नजर आते हैं, जिनकी बदौलत भारत आजाद हुआ था। अमर शहीद गैंदसिंह, शहीद वीर नारायण सिंह, वीर गुण्डाधूर जैसी विभूतियों की बदौलत 1857 की क्रांति के पहले से हमारा छत्तीसगढ़, भारत की राष्ट्रीय चेतना से जुड़ा था। आज जब हम अपने देश की पावन पहचान, तिरंगे झण्डे की छांव में खड़े होते हैं तो आन-बान और शान से लहराते हुए तिरंगे में हमें अपनी महान विरासत के अनेक रंग दिखाई पड़ते हैं जो हमें भाव-विभोर करते हैं और गौरव का अहसास दिलाते हैं। हमें अपनी आजादी को बचाने, गणतंत्र को मजबूत करने, संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा दोहराने के लिए प्रेरित करते हैं। हमें इस बात का पुरजोर अहसास होता है कि हमारा संविधान ही हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों का प्रणेता है, इसे सहेजकर रखना हम सबका परम कर्त्तव्य है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत विकास विस्तार अधिकारी सुशील पोटाई, बस्तर मित्र जिला ब्यूरो मन्नूराम कावड़े, जिला सहकारी संघ के संचालक जगेश्वर देवागंन, सुभाष सलाम, जिला सहकारी संघ के सहायक प्रबंधक किरण कोमरा, मुकेश मरकाम, कम्प्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मी जुरी, , स्टेटस शो रूम के संचालक मनीष केशवानी, किरण मण्डावी, मांगीलाल दोशी , दूधराज साहू सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।