नारायणपुर/बस्तर मित्र
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स के जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया। जवानों ने मारे गए नक्सली का शव बरामद किया है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि 1.30 बजे DRG, BSF के जवानों के साथ भरंडा थाने से करीब 6 किमी दूर एक पुल के पास मुठभेड़ हुई है। जवानों के मुंहतोड़ जवाब देने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। नारायणपुर एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने घटना की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के भरंडा थाने से 6 किमी दूर दक्षिण में एक पुल के पास डीआरजी, बीएसएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव, भरमार बंदूक, नक्सल साहित्य व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद बरामद किया गया है। शव को नारायणपुर के रक्षित केंद्र लाया जा रहा है। जवानों के कैंप लौटने के बाद अधिक जानकारी मिल पाएगी। बता दें कि नारायणपुर जिले में दो पहले शनिवार को 7 जवानों की हत्या करने वाले नक्सली पंडरू पदामी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
सात जवानों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार :-
एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने बताया कि नक्सली को छोटेडोंगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले टोयामेटा गांव से पंडरू पदामी को गिरफ्तार किया गया। पदामी ने पिछले साल 20 अगस्त को नारायणपुर के कादेमेटा गांव पर हुए हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में आइटीबीपी कमांडर सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरुमुख सिंह शहीद हो गए थे। इस घटना में नक्सलियों ने एके 47 राइफल, मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट आदि चीजों को लूट लिया था। इसके अलावा पिछले साल जिले में हुए धमाके में भी वह शामिल था, जिसमें सुरक्षा बल के पांच जवानों की मौत हो गई थी।