बस्तर संभाग

कांकेर जिले में फिर मिले 199 नए कोरोना संक्रमित...

कांकेर/बस्तर मित्र

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण दर में तेजी देखने को मिल रही है। 25 जनवरी को कांकेर जिले में 199 कोरोना संक्रमित मिले है, जो अब संक्रिय मरीजों कुल संख्या 782 हो गई है। वहीं 125 को ठीक होने के बाद क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। संक्रमितों में सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र से 175 मरीज मिले है। और शहरी क्षेत्र से 24 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं विकासखंड में मरीजों की संख्या में कांकेर से 54, अंतागढ़ से 27, भानुप्रतापपुर से 50, चारामा से 40, दुर्गूकोंदल से तीन, नरहरपुर से 16, कोयलीबेड़ा से नौ संक्रमित मिले है।

कांकेर शहर से अन्नापूर्णापारा से चार, संजय नगर से एक, एमजीवार्ड से एक, आमापारा से दो, सिंगारभाट से एक, अलबेलापारा से तीन, सिविल लाइन से एक, श्यामानगर से एक, शांतिनगर से एक, माहुरबंदपारा से दो, कलेक्टर बंगला से एक, उदयनगर से एक, जवाहर वार्ड से दो, टिकरापारा से एक, एकता नगर से एक, मांझापारा से एक संक्रमित मिले है। वहीं कांकेर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र से 30 संक्रमित प्रकरण प्राप्त हुए हैं।

तीन बैंक कर्मी संक्रमित :-

भारतीय स्टैट बैंक पखांजूर में आज तीन बैंककर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद कुछ देर के लिए बैंक बंद रहा। कुछ देर बाद बैंक को पुनः ग्राहकों के लिए खोल दिया गया। पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया जाता था जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पर इस बार तीन बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी बैंक चालू रखा गया जिससे ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हुई। पर बैंक आने वाले ग्राहकों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top