छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3318 नए केस मिले , पॉजिटिविटी दर 15% से ऊपर . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थम नहीं हो रहा है। बुधवार को प्रदेश में 4,914 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 1050 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 10 लोगों की जान भी चली गई। गणतंत्र दिवस की वजह से कम सैंपलों की जांच हुई, जिससे मरीज कम मिले हैं, लेकिन पॉजिटिविटी दर अभी भी बहुत ज्यादा है। बड़ी संख्या में लोगों के स्वस्थ्य होने से एक्टिव केस में भी गिरावट आई है। प्रदेश में अभी 29,180 सक्रिय मरीज हैं। रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा में अभी सबसे ज्यादा केस मिले हैं। छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 13,779 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 3,318 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 1,050 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दुर्ग में 410, जाजंगीर-चांपा में 206, बिलासपुर में 166, कांकेर में 158, सरगुजा में 157, राजनांगांव 133, रायगढ़ 133, कोरबा में 124, धमतरी 118, सूरजपुर में 114 नए केस मिले हैं। प्रदेश के 13 जिलों में 5 से 50 के बीच मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 29,180 हो गई है।

बुधवार को 20 हजार 993 सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10.45% से बढ़कर 15.81% हो गई है। कोरोना संक्रमण से कांकेर, बस्तर, रायगढ़ में 2-2, दुर्ग, बालोद, रायपुर व कोरबा में 1-1 की मौत हुई है। मंगलवार को 24 घंटे में सर्वाधिक 23 लोगों की मौत हुई थी, जो तीसरी लहर की सबसे बड़ी संख्या थी। हॉस्पिटल से 110 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 4,272 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन के निर्देश जारी किए गए हैं।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top