कांकेर/बस्तर मित्र
शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में 73वां गणतंत्रता दिवस गरिमामय ढ़ंग से मनाया गया। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा इस अवसर पर कोरोना वारियर्स तथा खेल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कांकेर जिले के पर्वतारोही गोटूल स्पोर्टस अकादमी खैरखेड़ा से बंशीलाल नेताम, आरती कंजाम, कल्पना भास्कर, चांदनी जुर्री, राधिका जुर्री, फूलबती सलाम, दशमत वट्टी, पूर्णिमा ठाकुर, भावेश सलाम, महामहिम राज्यपाल से अवार्ड प्राप्त करने वाले स्काउट गाईड रोवर रेंजर्स के 13, राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में यागमुण्डो के 03, एथलेटिक्स के 04, टेनिस बाल क्रिकेट के 06 और हैण्ड बाल के 18, श्रेष्ठ स्वयं सेवक राष्ट्रीय सेवा योजना से शहीद गैंदसिंह शासकीय महाविद्यालय चारामा से कुमारी ज्योति सोनवानी तथा 04 कोरोना वारियर्सों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जिसमें कोराना वारियर्स चारामा तथा अंतागढ़ अनुभाग के 08-08 कांकेर तथा कोयलीबेड़ा अनुभाग के 10-10, भानुप्रतापपुर अनुभाग के 25, स्वास्थ्य विभाग के 53 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्षत श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य सहित शिवभानसिंह ठाकुर, कमला गुप्ता, नवाजअली, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।