बस्तर मित्र न्यूज।
कोरोना संक्रमित होने के बाद से लगभग 18 दिन से दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट गायिका लता मंगेशकर की हालत में अब सुधर होने लगा है। अस्पताल में जारी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महान गायिका लता मंगेशकर की सेहत में अब सुधार होने लगा है लेकिन अभी भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा जायेगा।
गौरतलब है कि लता मंगेशकर के इलाज का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने बीते दिनों बताया था कि स्वर कोकिला को कोविड के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया है। आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल लता मंगेशकर आईसीयू में ही भर्ती हैं और पांच डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
बताया जा रहा है कि बीते 16 जनवरी की रात से लगातार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 92 साल की लता मंगेशकर की हालत स्थिर और पहले से बेहतर है। उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज करने से पहले सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं। लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में ही एडमिट हैं। उनकी उम्र को देखते हुए अभी उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि लता मंगेशकर देश ही नहीं दुनिया भर में भारत की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर हैं। अपने करियर में उन्होंने अपनी सुरीली आवाज हर किसी को पर जादू कर दिया है। यही वजह है कि लता मंगेशकर अस्पताल में हैं और बाहर हजारों हाथ दुआओं के लिए उठे हैं। लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।