रायपुर/बस्तर मित्र
राज्य शासन ने गुरुवार को मंत्रालय में अफसरों और कर्मचारियों को पदोन्नति देकर नई पदस्थापना की है। निज सहायकों को निज सचिव और सहायक ग्रेड तीन को सहायक ग्रेड दो बनाया गया है। इनमें निज सचिव नैन दास सोनवानी को विशेष सचिव गृह नेहा चंपावत के यहां से जीएडी के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल की निजी स्थापना में और जगदीश नारायण कोष्ठा को जीएडी पुल से परिवहन सचिव एस. प्रकाश की निजी स्थापना में भेजा गया है।
विशेष सचिव समीर विश्नोई के निज सचिव ओम प्रकाश श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भुवनेश यादव की निजी स्थापना में भेजा गया है। संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल के यहां से आत्म प्रकाश सिन्हा को स्कूल शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव राजेश सिंह राणा के यहां भेजा गया है। खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा की निजी स्थापना से प्रतिमा पोटभरे को यथावत रका गया है। इसी तरह अनुभाग अधिकारी कृषि कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व के साथ अतिरिक्त प्रभार पुनर्वास विभाग का दिया गया है।
इसी तरह सहायक ग्रेड तीन से सहायक ग्रेड दो में पदोन्नत होने वालों में सीमा ध्रुव को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से ट्राइबल विभाग, संदीप सोनकर को सीएम सचिवालय में यथावत, रवि प्रकाश को संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी की निजी स्थापना में यथावत, देवेश शर्मा को सीएस कार्यालय से पीडब्लूडी, पुष्पलता कौशिक को जनसंपक विभाग से वित्त विभाग, लखन कुमार को वित्त विभाग से जीएडी कक्ष-4, सुमित सिंह राजपूत को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में भेजा गया है।