भारत

अन्नदाताओं एवं सरकार के मध्य विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

तीन कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद भी सरकार व किसानों के मध्य जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी एवं बर्खास्तगी की मांग और सरकार द्वारा अन्नदाताओं से किए गए वादों को पूरा नहीं करने की मांग के विरूद्ध संयुक्त किसान मोर्चा ने 3 फरवरी से मिशन यूपी शुरू करने की घोषणा की है। उधर, मोर्चा अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी को देश भर की समस्त तहसीलों और जिला मुख्यालयों पर सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करेगा।

अन्नदाताओं एवं सरकार के मध्य काफी वक्त से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि 3 फरवरी से पूरे यूपी में मिशन उत्तर प्रदेश शुरू हो जाएगा। बीते कल को समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मिशन यूपी के अंतर्गत किसान मोर्चा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्री टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग उठाएगा.

विरोध प्रदर्शन के पहले चरण में मोर्चा 3 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस करेगा। तत्पश्चात, मोर्चा से जुड़े तमाम संगठन नुक्कड़ सभा करेंगे. राज्य में साहित्य का वितरण होगा। सोशल मीडिया पर भी सरकार के विरूद्ध अभियान चलाया जाना चाहिए। 31 जनवरी को मोर्चा के आह्वान पर देशभर की तहसील और जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

किसान मोर्चा की ओर से सूचना दी गई कि बीजेपी सरकार ने वादी-खिलाफी की है। एमएसपी पर न अभी तक टीम बनाई, आंदोलन के दौरान अन्नदाताओं पर दर्ज केस वापस नहीं लिए और न ही अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्ती व गिरफ्तारी हुई है। इसी विरोध में 31 जनवरी को अन्नदाता विश्वासघात दिवस मनाएंगे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top