कांकेर/बस्तर मित्र।
बस्तर विश्वविद्यालय का सर्वर दूसरे दिन भी डाउन रहा, जिसके दूसरे दिन भी वार्षिक परीक्षा का फार्म नहीं भरा जा सका। फार्म भरने के लिए विद्यार्थी कंप्युटर सेंटरों के चक्कर लगाते रहे। इससे पहले शुक्रवार को भी सर्वर डाउन होने के कारण छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे।
बस्तर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक परीक्षा फार्म 31 जनवरी तक भरा जाना है। जिसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हो गई थी। जिसके बाद से ही छात्र कंप्युटर सेंटरों व च्वाइस सेंटरों के माध्यम से परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन कर रहे हैं। जिसमें सभी स्नातक कक्षाओं के नियमित व स्वाध्यायी छात्रों द्वारा आवेदन किया जा रहा है। लेकिन बस्तर विश्वविद्यालय की सर्वर में आ रही तकनीकी दिक्कत के चलते छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने में दिक्कत हो रही है।
शुक्रवार जहां दोपहर बाद सर्वर डाउन होने के बाद बंद कर दिया गया था। वहीं शनिवार को भी तकनीकी दिक्कत के चलते सर्वर बंद रहा। हालांकि इसे लेकर बस्तर विश्वविद्यालय की ओर से सूचना जारी की गई, लेकिन इतनी जल्दी छात्रों तक सूचना नहीं पहुंचने और फार्म भरने के लिए दो दिन का समय ही शेष होने के कारण छात्र परीक्षा फार्म भरने के लिए कंप्युटर सेंटरों के चक्कर लगाते रहे।