जरा हटके

बच्चे पैदा करने पर 10 लाख रुपए दे रहा ये देश, जितने पैदा करो उतना इनाम पाओ . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

विश्व का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला मुल्क चीन अपनी घटती आबादी से टेंशन में है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई प्रकार के उपाय कर रही है। एक बच्चा नीति से मुक्त होने के बाद भी कोई खास अंतर नहीं है। ऐसे में ड्रैगन तेजी से घटती जनसंख्या तथा उम्रदराज़ लोगों को रोकने के लिए शादी करने और बच्चे पैदा करने पर कई प्रकार के ऑफर दे रहा है।

टाइम्स ऑफ इज़राइल में प्रकाशित एक लेख में, CPFA (सेंटर फॉर पॉलिटिकल एंड फॉरेन अफेयर्स) के अध्यक्ष फैबियन बौसार्ट ने कहा कि चीन ने ईनाम के रूप में बेबी बोनस, ज्यादा भुगतान की छुट्टी, कर में कटौती और बच्चे के पालन-पोषण की सब्सिडी देने की घोषणा की है।

चीनी अफसर भी मां-बाप को संगठनों तथा स्थानीय अफसरों के माध्यम से तीसरा बच्चा पैदा करने का लालच दे रहे हैं। बीजिंग डाबिनॉन्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप अपने कर्मचारियों को 90 हजार युआन तक नकद (भारतीय रुपयों में 10,61,811) , 12 महीने तक का मातृत्व छुट्टी व 9 दिनों का पैटर्न वाला अवकाश दे रहा है। तो वहीं ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Trip.com ने भी कई अतिरिक्त फायदों का ऐलान किया है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top