बस्तर मित्र न्यूज।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में आज सुबह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सड़क सुरक्षा पर निकले कोबरा बटालियन व डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ;डीआरजी के जवानों और नक्सलियों का आमना.सामना हो गया। मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
गश्त के दौरान हुई मुठभेड़
सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले तिम्मापुरम गांव के समीप जंगल में विभिन्न सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गश्त कर रहा था तभी सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मुठभेड़ शुरू हो गयी। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ की कोबरा इकाई की 201वीं बटालियन के कर्मी अंदरुनी इलाकों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों के लिए सुरक्षा दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सशस्त्र उग्रवादियों के एक समूह ने राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर तिम्मापुरम के समीप गश्ती दल पर गोलियां चलाईए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।