बस्तर मित्र न्यूज।
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन की विनर तेजस्वी प्रकाश बन गई हैं। शो जितने पर तेजस्वी को 'बिग बॉस-15' की ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। वहीं तेजस्वी के इस सीजन का विनर बनने पर सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई सेलेब्स खुश नहीं हैं। तेजस्वी प्रकाश को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और बॉयकॉट भी ट्रेंड हो रहा है।
प्रतीक सहजपाल सीजन के फर्स्ट रनर-अप रहे। करण कुंद्रा और निशांत भट्ट टॉप-4 में शामिल रहे थे। हालांकि, निशांत ने ऑप्शन में दिए गए 10 लाख रुपए कैश लेकर शो छोड़ दिया था। ज्यादातर सेलेब्स और फैंस प्रतीक सहजपाल को 'बिग बॉस 15' का विनर मान रहे थे। इनमें से एक गौहर खान भी हैं। गौहर शो की शुरुआत से ही प्रतीक को ही विनर बता रही थीं, लेकिन प्रतीक के ट्रॉफी न जीतने से गौहर काफी उदास दिखाई दे रही हैं।
गौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर प्रतीक को शो का विनर बताया है और उनको मोटिवेट किया है। उन्होंने लिखा, "अनाउंसमेंट के समय स्टूडियो की साइलेंस ने सब कुछ बयां कर दिया। सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे शाइन होते हुए देखा है। प्रतीक सहजपाल आपने दिल जीते हैं। हर गेस्ट जो आ रहा था, आप ही उनके फेवरेट थे। पब्लिक आपको प्यार करती है। हमेशा अपना सिर ऊंचा रखें।"
काम्या पंजाबी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "प्रतीक सहजपाल आप मेरे विनर हो और हमेशा रहोगे। आपने बहुत अच्छा किया है। आपकी जर्नी और गेम और शो के प्रति आपके पैशन से मुझे प्यार हो गया है। हमेशा खुश रहें, भविष्य के लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं।"
तेजस्वी प्रकाश के विनर बनने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो रहे हैं। कई यूजर्स शो को बायस्ड बता रहे हैं और बॉयकॉट करने की बातें कर रहे हैं। प्रतीक सहजपाल को फैंस और सेलेब्स का बेशुमार प्यार मिला है। ज्यादातर लोग प्रतीक को ही विनर बनते देखना चाहते थे, लेकिन तेजस्वी के जीतने से कई फैंस और सेलेब्स के दिल टूट गए हैं। कई यूजर्स ने शो में तेजस्वी की जीत को फिक्स्ड बताया है, तो कुछ ने प्रतीक सहजपाल को ट्रॉफी का असली हकदार कहा है।