बस्तर संभाग

जनता के स्वास्थ्य की मजबूत कड़ी - मितानिन : डोमेन्द्र सिंह ठाकुर . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

गोविन्दपुर में मितानिनों के साप्ताहिक बैठक में शामिल हुए डोमेन्द्र सिंह ठाकुर संचालक जिला सहकारी संघ मर्दा. कांकेर उन्होंने कहा कि मितानिन अपनी पारा की जनता के लिए काम करती है। यह बात छत्तीसगढ़ शासन के आदेश में भी साफ तौर पर कहीं गई है। मितानिन बिना किसी स्वार्थ के बच्चों और महिलाओं की सेवा कर रही है और उसके लिए उसका आदर और सम्मान होना चाहिए। मितानिन स्वास्थ्य के विषय में जानकार महिला है। मितानिन गर्भवती महिला और नवजात बच्चे की देखभाल से लेकर गांव में होने वाली बीमारियों के रोकथाम और ईलाज में मदद करने के साथ-साथ कुपोषण को कम करने के लिए भी मेहनत करती है।

श्री ठाकुर ने कहा कि मितानिन को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की संज्ञा दी गई है। ये गांव-गांव के पारा टोला में रहकर लोगों को मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बीमार नवजात, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती, शिशुवती, ऊपरी आहार के घर परिवार भ्रमण, गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं की खास समस्याएं, गर्भावस्था में देखभाल, प्रसव के बाद माता के देखभाल करती हैं।

पारा बैठक कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती हैं। मितानिन बहनों को यह बातें याद रखनी चाहिए और निडर होकर स्वास्थ्य के अधिकार के लिए अपने गांव व क्षेत्र में लोगों के बीच जागरुकता फैलानी चाहिए। गोविन्दपुर में मितानिनों के साप्ताहिक बैठक में माकड़ी खुना, माकड़ी सिंगराय, गोविन्दपुर, अर्जुनी और नन्दनमारा के मितानिनें उपस्थित रही।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top