कांकेर/बस्तर मित्र
कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में दिव्यांगजनों की श्रेणी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्षितिज अपार संभावनायें के तहत पुरस्कृत किया जायेगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डरीपानी विकाखण्ड चारामा के विद्यार्थी कुमारी मिलेश मण्डावी पिता परमाराम को 02 हजार रूपये एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कच्चे विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सहिल उर्वशा पिता महेश्वर को 05 हजार रूपये से प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाना है। इस संबंध में यदि किसी को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे 07 फरवरी तक उप संचालक समाज कल्याण विभाग कांकेर के ई-मेल dpsw.kanker@gmail.com अथवा कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्रीमती गंगाबाई नेताम के मोबाईल नंबर 96691-92075 में वाट्सएप के माध्मय से दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है, उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।