बस्तर संभाग

साइबर सेल कांकेर द्वारा का 112 गुम मोबाइल को खोज कर बरामद किया गया . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कांकेर जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायत मिल रही थी, मोबाइल गुमने की रिपोर्ट प्रार्थियों ने थानों में दर्ज कराई थी। कांकेर रेंज के डीआईजी बालाजी राव (भा.पु.से.) के निर्देश पर गुम मोबाइल के मालिकों को सौंपने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को गुम मोबाइलों की पता सजी कर प्रार्थियों को सुपूर्द करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल के मार्ग दर्शन में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइल को खोज कर संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरण करने के लिए लगाया गया।

टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2020 - 2021 के गुमे हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चलाकर अथक मेहनत और लगन से साइबर द्वारा अलग अलग जिलों धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कोंडागांव, रायपुर, बस्तर जगदलपुर एवम जिला कांकेर के विभिन्न जगहों से कुल 112 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल जिसकी जुमला कीमत 12,62,000 लाख रु. का बरामद किया गया है। जिसे दिनांक 31/02/2022 को प्रार्थियों को वितरण किया गया।

ऐसे 41 नग गुम मोबाइल जो गुमने पर चालू हालत में होने पर प्रार्थी के लिखित आवेदन पर तत्काल ट्रेस कर साइबर सेल द्वारा मौके पर पहुंच कर बरामद कर प्रार्थी को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार तत्काल प्रार्थी को सुपूर्द किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 42500 रु. है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top