बस्तर संभाग

महानदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का, संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी ने किया भूमिपूजन . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने सोमवार को नरहरपुर विकासखण्ड में क्षेत्रवासियों को उच्च स्तरीय पुल निर्माण का सौगात दिया। उनके द्वारा करियापहर से भजनाहालारी मार्ग पर झुरानाला में 494.65 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण और अभनपुर से मांलगांव मार्ग में महानदी पर 1101.34 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। झुरानाला में पुल बनने से उस अंचल के भजनाहालारी, बिरनपुर, बांगडोंगरी, मुरूमतरा, पटेलगुड़ा, जंगलपारा, पटौद, हरफर, बरबांधा, सिलतरा, अरौद इत्यादि गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

इसी प्रकार अभनपुर से मांलगांव मार्ग में महानदी पर पुल के बनने से उस अंचल के गांव.अभनपुर, मांलगावं भिरौद, पेड्रांवन, भैसमुण्डी, दलदली, बरकई, शामतरा, देवरी बालाजी, सारवण्डी, सालेभाट इत्यादि गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उच्च स्तरीय पुलों का भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा कि क्षेत्र के जनता की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो रही है। इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी। बारिश के दिनों में भी उन्हें आवागमन में बाधा नहीं आयेगा और न ही उन्हे घूमकर जाना पड़ेगाए अब वे सरलता से अपने गन्तव्य तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रहीं है। दो रूपये किलों में गोबर खरीदा जा रहा है।

गौठानों में स्व.सहायता समूह के सदस्यों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हर साल प्रत्येक चयनित परिवार को छः हजार रूपये दिये जायेंगे। सरकार द्वारा कोदो.कुटकी रागी के खरीदी की भी व्यवस्था की गई है, लघु वनोपज समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे हैं, जिससे उन्हें कोचियों से मुक्ति मिली है। श्री शोरी द्वारा इस अवसर पर ग्राम करिहपहर में रंगमंच निर्माण तथा भजनाहलारी में 400 मीटर सीसी सड़क निर्माण करने की घोषणा किया गया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा, जनपद सदस्य किशोर भास्कर ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में नरहरपुर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती प्यारी सलाम, उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, पार्षद श्रीमती नरसो कल्लो, अनिता यादव, करियापहर के सरपंच श्रीमती राधिका तारम, मांलगांव के सरपंच प्रमोद मरकाम, उप सरपंच मनोज कुमार नाग, ग्राम पटेल सगारामा वट्टी, अभनपुर के सरपंच सुभाष नेताम, भिरौद के सरपंच भाऊराम भास्कर, दलदली के उप सरपंच सुदामा यादव, रोहिदास शोरी, गणेश कोड़ोपी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top