बस्तर मित्र न्यूज।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक किराना व्यवसायी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने किराना दुकान के संचालक को मौत के घाट उतारने के बाद उसके मुंह में शराब की बोतल को ठूंस दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चकरभाठा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में रुपये व सामान रखा है, लेकिन आरोपी कुछ लेकर नहीं गए हैं। इसलिए पुलिस लूट व डकैती नहीं बल्कि हत्या करने ही आरोपियों के दुकान आने की आशंका जता रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। इधर हत्या की वारदात से गांव में दहशत है।
चकरभाठा थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसदा के किराना व्यापारी भगतराम कौशिक (52 वर्ष) रोज की तरह घर से खाना खाकर दुकान में सोने जाया करता था। रविवार की रात भी वह दुकान में सोने गया था। रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के अंदर ही भगतराम कौशिक की हत्या कर दी। आरोपियों ने भगतराम के मुंह पर शराब की बोतल डालकर धारदार हथियार से गला रेता है। सुबह जब भगतराम घर नहीं पहुंचा तो उसका छोटा बेटा विकास कौशिक दुकान पहुंचा, तब जमीन पर खून से लथपथ उनके पिता की लाश पड़ी हुई थी। विकास ने इस सूचना घर व गांव के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
हर प्वाइंट कर जांच कर रही पुलिस :-
एडिशनल एसपी गरिमा द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह 7 बजे पुलिस को मिली थी, उसके बाद से ही टीआई चकरभाठा मनोज नायक के साथ थाना स्टाफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल पुलिस को आरोपियों के संबंध में कोई क्लू नहीं मिला है। हर प्वाइंट पर पुलिस जांच कर रही है। किराना दुकान संचालक की हत्या आखिर क्यों की गई यह सवाल सभी को परेशान कर रही है। दुकान में डकैती, लूट जैसे कोई वारदात नहीं हुई है। पुलिस परिवार के लोगों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।