बस्तर मित्र न्यूज।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब धीरे.धीरे कम हो रहा है। प्रदेश में तीसरी लहर का पीक गुजर गया ऐसा लग रहा है। सोमवार को प्रदेश में 2,693 नए केस मिले हैं, जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 372 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 19 लोगों की जान भी चली गई। कोरोना से मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे हैं। प्रदेश में अभी 23,537 सक्रिय मरीज हैं।
रायपुर, दुर्ग, कांकेर, जशपुर व राजनांदगांव में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 13,853 लोगों की जान जा चुकी है। इधर कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद कोरबा जिले में आठवीं से 12वीं तक के स्कूल 1 फरवरी से खुलेंगे। कोरबा में 27 दिन बाद स्कूल खुल रहे हैं। इधर मुंगेली के सरकारी हाई स्कूल में एक साथ 32 बच्चे संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 2,693 नए केस मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 372 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद रायपुर में 314, कांकेर में 158, राजनांदगांव में 154, बिलासपुर में 139, जशपुर 135, धमतरी में 131, जांजगीर.चांपा में 125, नारायणपुर 111, सूरजपुर 104, कोरबा 81, रायगढ़ 78, सरगुजा 77, बेमेतरा 77, बलरामपुर 72, बस्तर 69, बालोद 65, कोंडागांव 63, गौरेला.पेंड्री में 61, कबीरधाम में 59 नए केस मिले हैं। प्रदेश के प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 23,537 हो गई है।