
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य कोटे के मेडिकल स्नातक सीटों के दाखिले के लिए पहले चरण में 545 लोगों की सूची जारी की है। इधर मेडिकल के स्नातकोत्तर विषय के लिए 33 चिकित्सकों को सीट आवंटित किया गया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्नातक सीटों के लिए दो दिन के भीतर सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा। पहले चरण में दाखिले की अंतिम तिथि सात फरवरी तक होगी। इसके बाद दूसरी काउंसिलिंग की प्रक्रिया 15 से 18 फरवरी तक चलेगी। इसमें 24 फरवरी तक प्रवेश दिया जाएगा। राज्य में एमबीबीएस की 1320 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। इसमें 15 फीसद आल इंडिया कोटे के छात्रों को दाखिला मिलेगा। जबकि 85 फीसद सीटें स्टेट कोटे के लिए आरक्षित है।
ऐसे में राज्य कोटे के लिए करीब 1122 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इधर आल इंडिया कोटे के लिए दूसरे चरण में पंजीयन प्रक्रिया नौ से 14 फरवरी, सीट आवंटन 17 से 18 फरवरी व 20 फरवरी तक दाखिले की प्रक्रिया होगी। इसी तरह आल इंडिया कोटे के तीसरे चरण में पंजीयन प्रक्रिया दो मार्च से सात मार्च तक, सीट आवंटन 10 से 11 मार्च और 13 मार्च तक दाखिले होंगे।