भारत

कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में 1192 लोगों की हुई मौत . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893 शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।

वही केसों की बात करें तो मंगलवार को 1.67 लाख केस सामने आए। इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार को कोरोना के 23,5532 केस दर्ज किए गए थे। भारत में सोमवार की तुलना में कोरोना के 20.4% केस कम हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के 4,14,69,499 के सामने आ चुके हैं।

भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 42,154 केस सामने आए। वहीं कर्नाटक में 24,172, तमिलनाडु में 19,280, महाराष्ट्र में 15,140 केस और मध्य प्रदेश में 8,065 के सामने आए इन 5 राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.13% के सामने आए। वहीं केरल में अकेले 25.3% के सामने आए।

भारत में रिकवरी रेट 94.6% हो गया है पिछले 24 घंटे में देश में 2,54,076 मरीज ठीक हुए। अब तक 3,92,30,190 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव के 17,43,059 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव के 88,209 कम हुए हैं। देश में अब तक 1,66,68,48,204 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top