बाॅलीवुड

'कभी खुशी कभी गम' का कृष बड़ा होकर बन गया है, माचो मैन . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

करण जौहर की सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले फिल्मों में एक कभी खुशी, कभी गम को 20 साल से भी ज्यादा समय हो गया। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन काजोल और करीना कपूर जैसे बड़े स्टारकास्ट से सजी यह फिल्म काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म के किरदार और डायलॉग्स लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का क्यूट बेटा कृष तो आपको याद ही होगा। वहीं कृष अब बड़ा हो गया है और अब काफी गुड लुकिंग और स्मार्ट दिखता है।

उन्होंने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए हैं और उन्हें इंतजार है किसी अच्छे रोल का। जिब्रान मार्शल आर्ट्स, कथक और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले चुके हैं। वहीं शामक डावर के डांस स्टूडियों में डांस सीख चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जिब्रान एक प्रोफेसनल डांसर हैं। वह अपने पिता की डांस एकेडमी में डांस सिखाते हैं। वहीं उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top