बस्तर संभाग

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र

जिला रोजगार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जानकारी दी है कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम प्रायोजित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के तहत सिपेट रायपुर द्वारा प्लॉस्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निःशुल्क रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण फरवरी के दूसरे सप्ताह में सिपेट रायपुर द्वारा प्रारंभ किया जायेगा। प्रशिक्षण में मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग कोर्स 06 माह की होगी। आवेदक 8वीं उर्त्तीण होना अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थियों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण हो, उन्हें प्रशिक्षण के दौरान पाठ्य सामग्री, आवास एवं भोजन व्यवस्था, निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।

उम्मीदवार का चयन काउसिलिंग के आधार पर किया जायेगा। काउसिलिंग के समय मूल प्रमाण पत्र जैसे- आठवी उर्त्तीण मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, आधार कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिले के इच्छुक आवेदक सेंटर इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी सिपेट रायपुर प्लॉट नं. 48 उरकुरा रेल्वे स्टेशन के पास औद्योगिक क्षेत्र, भनपुरी रायपुर (छ0ग0) 493221 या ऑनलाईन आवेदन हेतु ईमेल- cipetraipurvtc2gmail.com में डाक्यूमेंट भेज सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कांकेर न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक-12, कलेक्ट्रेट परिसर कांकेर में संपर्क कर सकते हैं।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top