बस्तर संभाग

हिंसा छोड़ एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण . . .

दंतेवाड़ा/बस्तर मित्र

छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के घर वापसी के लिए चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत एक जनमिलिशिया सदस्य ने समर्पण किया है। माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त भैरमगढ़ एरिया कमेटी के तोयनार पंचायत अंतर्गत ग्राम तड़केल मिलिशिया सदस्य कुम्मा उर्फ उरसा निवासी बीजापुर ने उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह व दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया। लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा में अब तक 500 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।

समर्पित नक्सली कई साल 2012 में नक्सली बंद के दौरान केतुलनार से पिनकोण्डा जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिया को ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था। कुम्मा पर मिरतुर थाना में भी केस दर्ज है। इसके अलावा कई वारदातों में यह नक्सली शामिल रहा है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 124 ईनामी नक्सली सहित कुल 500 माओवादी समर्पण कर मुख्य धारा में लौट चुके हैं। आत्म समर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

दंतेवाड़ा-बस्तर की सीमा पर 4 नक्सली गिरफ्तार :-

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 30 जनवरी को जिला पुलिस बल एवं डीआरजी की संयुक्त टीम ने बस्तर व दंतेवाड़ा जिले की सीमावर्ती इलाके में 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने बुधराम माड़वी निवासी ग्राम नडेनार डोंगरीपारा, जनमिलिशिया सदस्य भीमा उर्फ बिंदू मड़कामी निवासी ग्राम नडेनार डोंगरीपारा, बुध माड़वी ग्राम नडेनार डोंगरीपारा सीएनएम सदस्य और बुधराम माड़वी निवासी डोंगरीपारा सीएनएम सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली कई वारदातों में शामिल रहे हैं। चारों गिरफ्तार माओवादियों को 31 जनवरी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top