बस्तर संभाग

जगदलपुर में सड़क हादसे में 21 वर्ष के युवक की मौत . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में हुए सड़क हादसे में शहर के एक 21 वर्षीय युवा की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि युवक को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग करना पड़ा। मृतक का नाम हिमांशु दास बताया जा रहा है। वह कुछ दिनों के बाद नौकरी के लिए मालदीव जाने की तैयारी में था।

होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर लौटा था :-

हिमांशु हैदराबाद से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर हाल ही में जगदलपुर लौटा था। मृतक के पिता वीके पंकज दास ने बताया कि बीती रात हिमांशु के कुछ दोस्त उसे पार्टी में जाने के नाम पर घर से लेकर निकले थे। देर रात करीब 2 बजे शहर से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग के नए पुल पर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। वहीं जगदलपुर कोतवाली प्रभारी पीयूष बघेल ने बताया कि हिमांशु अपनी कार में अकेला था। उसके पीछे दूसरी कार में उसके बाकी साथी सवार थे। कार की गति अत्यधिक तेज होने की वजह से व नियंत्रण में नहीं थी और सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई।

ट्रक चालक ने किया सरेंडर :-

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हिमांशु को गैस कटर की मदद से कार को काटकर बाहर निकाला गया। इलाज के लिए डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल मृतक के दोस्तों से पूछताछ होनी बाकी है जिससे और जानकारी मिल पाएगी। वहीं शहर के एक युवा की इस दर्दनाक मौत की खबर से शोक की लहर है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top