मशहूर बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां मां बन गई हैं। 26 अगस्त को एक्ट्रेस ने नन्हे राजकुमार को जन्म दिया। नुसरत जहां को मां बनने पर सोशल मीडिया पर ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। लेकिन इस बीच सबके जहन में एक सवाल जरूर उठ रहा है। वो ये कि क्या पति निखिल जैन से अलग हो चुकीं नुसरत जहां सिंगल मदर हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं कि नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन संग अपनी शादी को अमान्य करार दिया है। निखिल जैन और नुसरत शादी से अलग हो चुके हैं। निखिल ने नुसरत की प्रेग्नेंसी की जानकारी ना होने का खुलासा किया था। निखिल और नुसरत ने एक.दूसरे पर ढेरों इल्जाम लगाए थे।
इस बीच नुसरत जहां के बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता संग अफेयर होने की खबरें भी तेज हैं। निखिल ने अपने बयान में इशारों इशारों में यश दासगुप्ता को उनकी शादी टूटने का जिम्मेदार बताया था। निखिल ने यश और नुसरत के अफेयर होने के भी संकेत दिए थे।
निखिल जैन ने बताया कि साल 2020 अगस्त में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान से नुसरत का रवैया बदलने लगा था। इसी दौरान नुसरत की यश दासगुप्ता संग फिल्म रिलीज हुई थी। मूवी का नाम था. ‘‘एसओएस कोलकाता’’ । तब नुसरत और यश की काफी सारी तस्वीरें वायरल हुई थीं। दोनों ने साथ में मूवी का प्रमोशन किया था।
नुसरत और यश दासगुप्ता ने सिजलिंग फोटोशूट भी कराया था। जहां दोनों की नजदीकियां साफ देखी गई थीं। नुसरत और यश ने कभी अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है। वहीं डिलीवरी के लिए यश ही नुसरत को अस्पताल लेकर गए थे। यश ने नुसरत की डिलीवरी के बाद उनका और बच्चे का हेल्थ अपडेट दिया है।
नुसरत ने निखिल से अलग होने के बाद इस शादी को अमान्य बताया था। नुसरत ने कहा था. एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है क्योंकि ये एक दो अलग.अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव.इन रिलेशनशिप है। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता ।