बस्तर संभाग

जबरदस्ती भगाकर शादी करने वाला आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कांकेर जिले के पुलिस कप्तान सलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, रवि कुजूर के मार्गदर्शन पर नाबालिक को बरामद कर आरोपीगणों को पकड़ने में पखांजूर पुलिस ने सफलता हासिल की है।

अशोक साहा पिता स्व. नानी गोपाल साहा उम्र 48 वर्ष साकिन नया बाजार पखांजूर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 दिसम्बर को इसकी नाबालिग पुत्री खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। 29 दिसम्बर के सुबह 6ः00 बजे उठकर देखें तो वह अपने कमरे में नहीं थी। घरवालों के द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की अंदेशा पर अपराध क्रमांक 160/21, धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम हुए नाबालिग बालिका को अशोक साहा अपने पत्नी एवं रिश्तेदारों के साथ लेकर थाना में उपस्थित हुआ। नाबालिक गुप्ता ने बताया कि 28 दिसम्बर 21 के रात्रि करीबन 12ः30 बजे घर से निकल कर गई। वहां राजेश और उसका जीजा राजू बढ़ई गाड़ी लेकर खड़े थे। पीड़िता को गाड़ी में बिठा कर हालोरा ले गए वहां आधा घंटा रुके और वहां से गोटूबुन लेकर जा रहे थे कि रास्ते में एक ढाबा मिला जो बंद था लेकिन वहां पर गणेश भगवान का फोटो था जहां पर उसके जीजा राजू बढ़ाई पीड़िता की शादी गणेश भगवान की फोटो के सामने पीड़िता के मांग में राजेश देवनाथ से सिंदूर भरवा कर गले में मंगलसूत्र पहनाया फिर राजू भाई ने अपृहता को सुहाग का शाखा चूड़ी पहनाये और कोटगूल लेकर गए वहां राजू बढ़ई अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर रखा वहां फिर 2 दिन रहे फिर उसके बाद राजू बढ़ई अपृहता के पास कोटगूल आए फिर अपने साथ राजेश देवनाथ और अपृहता को कोटगूल से महराडीह थाना चिल्हाटी, जिला राजनांदगांव लेकर गए। जहां 20 से 22 दिन राजेश देवनाथ के जीजा राजू बढ़ई के रिश्तेदार के यहां रहे।

आरोपी राजेश देवनाथ द्वारा पीड़िता को तुमसे प्यार करता हूं, गणेश भगवान के सामने शादी कर लिया हूं, बोलकर जबरदस्ती पीड़िता से छेड़छाड़ करता था। जिसे अपृहता मना करती थी तो पर भी जबरदस्ती करता था। फिर 20 से 22 दिन बाद वहां से उसका जीजा राजू बढ़ई कोकड़ी लेकर गया वहां 2 दिन रहे। दिनांक 27/01/2022 को अपृहता को आरोपी राजेश देवनाथ और उसके जीजा राजू प्रार्थी के घर में लाकर छोड़ कर भाग गए आरोपी के पता तलाश पर मुखबिर की सूचना पर राजेश देवनाथ पिता रामकृष्ण देव नाथ उम्र 20 साल नि.पिव्ही 53 थाना गोंडाहूर तथा आरोपी राजू बढ़ई पिता नितई उम्र 28 साल निवासी पिव्ही 52 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में आरोपी पता शादी में थाना पखांजूर के थाना प्रभारी ए.म.डी. देशमुख उनि. सत्यम साहू, साउनि चेतन साहू, आरक्षक संजीत महावीर, तुलसीराम मंडावी, महिला आरक्षक सरोज मंडावी, अंजू मंडावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top