बस्तर संभाग

नशीली दवाई की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव, एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा नशीली दवाई के तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 10 स्ट्रिप अल्प्राजोलम 100 टेबलेट एवं 5 स्ट्रिप नाइट्राज़ेपाम की 50 टेबलेट एवं मनः प्रभावी दवाई सहित नशीली दवाईयों के परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त किया है ।

दिनांक 01/02/2022 को आरोपीगण आकाश कुमार गजभिए पिता स्व विनय कांत गजभिए उम्र 28 वर्ष निवासी संजय नगर कांकेर 2 होमेश कुमार सेन पिता रामेश्वर सेन उम्र 25 वर्ष निवासी नवागांव भावगिर थाना कांकेर 3 मोहित कुमार जैन पिता राज कुमार जैन उम्र 24 निवासी बागोड़ार थाना काँकेर के द्वारा बोलेरो क्रमांक CG19C 0779 से नशीली दवाई लेकर रायपुर से काँकेर आने की सूचना प्राप्त हुई थी उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से नेशनल हाईवे मकड़ी के पास नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान आरोपीगण वाहन को लेकर बेरिकेट को तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे परंतु पुलिस की सक्रियता से आरोपियों को घेरा बंदी कर मौके पर ही पकड़ा गया एवं तीनों आरोपियों एवं आरोपियों के संयुक्त आधिपत्य के बोलेरो की तलाशी में 10 स्ट्रिप में अल्प्राजोलम 100 टेबलेट एवं 5 स्ट्रिप में नाइट्राज़ेपाम की 50 टेबलेट एवं मनः प्रभावी नशीली दवाई बरामद होने पर जप्त किया गया है ,पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाई परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक CG19C 0779 भी जप्त किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कांकेर में स्वापक औषधियां तथा मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपियों ने पूछताछ में प्रतिबंधित नशीली दवाई रायपुर के युवक से खरीद कर लाना बताया है जिस के संबंध में भी पुलिस विवेचना कर रही है ।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top