बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी. एन. बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ पुलिस द्वारा विकसित “अभिव्यक्ति“ महिला सुरक्षा ऐप के संबंध मे प्रचार-प्रसार हेतु निरीक्षक शशीकला उइके, उप निरीक्षक दयालु राम साहू व उनकी टीम द्वारा आज जिला कार्यालय में उपस्थित महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को अभिव्यक्ति एप, लोकेशन ट्रेस के कार्य एवं उपयोग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि डायल 112 संचालित है, वहां आपात स्थिति में एसओएस एप्लीकेशन बटन दबाने पर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होती हैं तथा जहां डायल 112 संचालित नहीं है, वहां शिकायत एप्लिकेशन में महिलाएं एवं लडकियां बलात्कार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, अपहरण, मानव तस्करी, एसिड अटैक, अवयस्क के साथ लैंगिक उत्पीड़न, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, साइबर अपराध, पुलिस विरुद्ध शिकायत आन लाइन रजिस्ट्रेशन करा कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं और आनलाईन अपनी शिकायतों के निराकरण के स्टेटस को देख सकते है। उक्त शिकायत को 07 दिवस के भीतर पुलिस द्वारा निराकरण करने की जानकारी भी दी गई।