बस्तर संभाग

कोरर में भी शुरू होगा घर-घर कचरा कलेक्शन . . .

कांकेर.

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कोरर में भी घर-घर कचरा कलेक्शन सितम्बर माह से शुरू कर दिया जाएगा, इससे पहले संबलपुर में भी कचरा कलेक्शन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उत्तम पंचारी ने बताया कि कोरर में कचरा शेड का निर्माण किया गया है। महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा घरों से संकलित कचरा को शेड मेंं पहुंचाया जाएगा, जहां पर गीला एवं सूखा कचरा को अलग-अलग किया जाकर उसका खाद बनाया जाएगा और उसे विक्रय किया जाएगा। इस कार्य के लिए महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा शीघ्र ही द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कचरा कलेक्शन के लिए एक नग ई-रिक्शा खरीद लिया गया है तथा शीघ्र ही दो नग हैण्ड रिक्शा की व्यवस्था भी किया जाएगा। घर-घर कचरा संकलन एवं शेड में पृथकीकरण का कार्य धनलक्ष्मी, संतोषी एवं मॉ कालिका महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। श्री पंचारी ने आज कचरा संग्रहण के लिए बनाये नवनिर्मित शेड का अवलोकन भी किया एवं महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत की। इस दौरान ग्राम पंचायत कोरर के सरपंच सौरभ सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top