बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर जिला इकाई के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी चारामा को रेत खदानो में हो रहे अवैध रूप से उत्खनन कराने वाले माफियाओं पर कार्यवाही व चैन माऊटेन जैसे मशीनों को जप्ति कर चलानी कार्यवाही कर सरकार के तिजोरी का करें हिफाजत,शिवसेना खनिज विभाग को ऐसे माफियाओं पर कार्यवाही करने में अक्षम है और छोटे छोटे गाडि़यों पर कार्य़वाही कर आम जनता के नजरों में धुल झोंक रही है जिससे इन माफियाओं का हौसला और भी बुलंद होता जा रहा है जिस पर कार्यवाही नही की जा रही है जिससे सरकारी खजाने में जाने वाली राशि दलालों और कमीशनखोरों के जेब में जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।और चारामा नगर पानी टंकी नगर पंचायत के भुमि पर अतिकर्मण कर अ़वैध रुप निर्माण कराया जा रहा है जिसका जांच कर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया, अगर ऐसे में इन पर कार्यवाही नही हुई तो ऐसे में शिवसेना उग्र अंदोलन की चेतावनी दी है,जिसमें मुख्यरुप से जिला उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह साहु,जिला महासचिव व्यास यदु,चारामा ब्लाक अध्यक्ष चोवाराम साहु,उपाध्यक्ष तुलसी साहु,सचिव राजकुमार साहु,नरेन्द साहु मुकेश साहु,भुवन सहारे,किसोर साहु, ,व अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।