कांकेर/बस्तर मित्र
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ सिंन्हा सर के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के विशेश निर्देशन पर एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय गोरख नाथ बघेल, अनु.विभागीय अधिकारी चित्रा वर्मा के पर्वेक्षण में कांकेर जिले मेें नव पदस्थ डीएसपी अविनाश ठाकुर एवं डीएसपी मैखलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सायबर सेल एवं नरहरपुर पुलिस के सयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना आधार पर लगातार छापेमारी कार्यवाही कर उरईया ग्राम के पास से खुडखुडिया खेला रहे व्यक्ति शेख जिलानी पिता आदिल उम्र 28 वर्श साकिन सुरही से 26,070/- रूपये, खुडखुडिया पट्टी एवं गोटी जप्ती की गई उसी तरह ग्राम सुरही में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर राधा किशन कौशिक पिता बंशी लाल कौशिक उम्र 42 वर्श ग्राम सुरही से 29 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। तथा नरहरपुर के बाजार हाट के पीछे सट्टा पट्टी लिखकर लिखते दो व्यक्ति कमल किशोर साहू पिता धनंजय साहू उम्र 33 वर्श साकिन लखनपुरी एवं आशीश सिंन्हा पिता नरेन्द्र सिंन्हा उम्र 24 वर्श साकिन नरहरपुर से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 5,630/- रूपये की जप्ती की गई, सभी आरोपियों को थाना नरहरपुर लाकर जुआ एक्ट एवम आबकारीअधिनियम के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की गई। कार्यवाही में डीएसपी अविनाश ठाकुर एवं डीएसपी मैखलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सायबर सेल कांकेर की टीम तथा नरहरपुर थाना के उप.निरीक्षक सहदेव राम नेताम, सहा.उप.निरी. सतीश जाधव, सहा.उप. निरी. संत राम चक्रधारी, आरक्षक निलेश साहू सुनील, कोमरा ,यशवंत मरकाम, आशीश यदु, अमरीत नाग, का सराहनीय योगदान रहा।