छत्तीसगढ़

बाइक स्लिप से नीचे गिरा युवक, पीछे से आ रहा ट्रेलर कुचलते हुए आगे निकल गया . . .

बस्तर मित्र/दुर्ग।

दुर्ग में शुक्रवार एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। एक ट्रेलर चालक तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक चालक को कुचलते हुए निकल गया। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि दुर्घटना सुपेला थाना अंतर्गत स्टील कॉलोनी के पास की है। शुक्रवार शाम ट्रेलर सीजी 04 एचएक्स 3382 का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रायपुर की तरफ से आ रहा था। इस दौरान बाइक सीजी 07 एयू 3286 का चालक बजरंग होटल के पीछे आया। वह बाइपास से नेहरू नगर की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। अचानक उसकी बाइक स्लिप कर गई और वह सड़क पर गिर गया। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर का पहिया बाइक चालक के ऊपर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक की पहचान वार्ड 57 उरला दुर्ग निवासी आदित्य कोरवन (30 साल) के रूप में हुई है।

दुर्घटना स्थल पर चल रहा था निर्माण कार्य

जहां पर दुर्घटना हुई है वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। बाइक चालक की मौत होने से वहां पर आसपास की लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। घंटे भर तक युवक की लाश ट्रेलर के चक्के में फंसी रही। इसके बाद सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को ट्रेलर के चक्कों से बाहर निकाला। जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रेलर और बाइक को जब्त कर लिया है।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top