बस्तर संभाग

खुडखुड़िया खेलाने वाले से 10220 /- रूपये तथा गोटी व पट्टी की जप्ती . . .

बस्तर मित्र/कांकेर

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिंन्हा के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ ,सट्टा, खुडखुड़िया पर कार्यवाही करने के निर्देशन पर एवं अति.पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र कुमार पटेल ,अनु.विभागीय अधिकारी रवि कुमार कुजूर के पयर्वेक्षण में पखांजूर थाना प्रभारी एमडी देशमुख के नेतृत्व में मुखबीर सूचना आधार पर छापेमारी कार्यवाही कर घोर नक्सली क्षेत्र ग्राम संगम के सप्ताहिक बाजार में खुडखुडिया खिला रहे 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना मिली की अति संवेदनशील नक्सल गांव संगम के सप्ताहिक बाजार में खुडखुड़िया गोटी डिब्बा एवं चार्ट के मदद से अधिक पैसे का लालच देकर चार्ट में बने चित्रों पर रुपये पैसे का दांव लगवा कर हार जीत का जुआ खिला रहा है की सूचना पर हमारा स्टाफ के रवाना होकर सप्ताहिक बाजार संगम जाकरघेराबंदी कर रेड कार्यवाही किए जहां कुछ खुडखुड़िया खेलने वाले पुलिस को देख कर भाग गए व मौके पर खुडखुड़िया खेल रहे चार व्यक्ति को पकड़े जिसमें एक व्यक्ति लकड़ी का बना हुआ खुडखुड़िया गोटी एवं नीला रंग प्लास्टिक डिब्बा पकड़ा बैठा हुआ था नाम पता पूछने पर रवीन मंडल पिता स्वर्गीय राजमोहन मंडल उम्र 52 साल निवासी पीवी 65 ,,लाल रंग का चार्ट जिसमें झंडा ,मुंडा , ईट,चिड़ी,पान, हुकुम, का चित्र बना हुआ था वह रूपए पैसे का हार जीत दाव लगा हुआ था, दूसरा व्यक्ति अपने हाथ में थैले के अंदर पैसा पकड़ा हुआ था नाम पता पूछने पर संतोष साना पिता स्वर्गीय विश्वनाथ उम्र 45 साल निवासी पीवी 64 तथा खुडखुड़िया खिलाने चार्ट के किनारे बैठे हुए नाम पता पूछने पर संजीत विश्वास पिता भावेश विश्वास उम्र 35 साल निवासी पीवी 94 किनारे बैठे नाम पता पूछने पर अपना नाम ज्योतिष मिस्त्री पिता जितेन मिस्त्री उम्र 58 साल निवासी पीवी 94 बताएं उक्त चारों से 10220 /जप्त किया गया उक्त कारवाही में थाना पखांजूर के थाना प्रभारी निरीक्षक एमडी देशमुख ,उप निरीक्षक सत्यम साहू ,सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिंहठाकुर, प्रधान आरक्षक ओ पी क्रिशन, संजीत, वर्माका विशेष योगदान रहा ।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top