बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा जी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी0एन0बघेल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी रोशन कौशिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक केजू राम रावत, महावीर मिश्रा ,लोकेश साहू द्वारा जिला कांकेर में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु 04 दिवस तक कांकेर, भानुप्रतापपुर,पखांजूर एवं अंतागढ़ अनुविभाग के थाना/चौकी के कुल 33 अधिकारी/कर्मचारी को यातायात प्रबंधन एवं यातायात सुरक्षा उपकरण का शिक्षण प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें 4E एक्शन प्लान ,संशोधित मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही ,ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण ,शराब पीकर वाहन चालन करने वालों तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में बताया गया । ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण करने के साथ-साथ दुर्घटना से संबंधित डाटा संग्रहण आदि के बारे में बताया गया ।शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एल्कोमीटर से टेस्ट तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाने के विरुद्ध कार्यवाही हेतु स्पीड रडार गन के उपयोग संबंधी जानकारी दी गई । स्पीड रडार गन व एल्कोमीटर का संचालन स्वयं करने हेतु इंडिविजुअल प्रैक्टिस कराया गया। आईआरएडी के प्रभारी लोकेश्वर सिन्हा द्वारा सड़क दुर्घटना का विश्लेषण डाटा आईआरएडी एप्प में दर्ज करने के तरीके भी बताए गए । इस दरमियान यातायात प्रधान आरक्षक क्लेश कुमार श्याम ,हेमशंकर साहू , वेद मंडावी, सूर्यदेव कुंजाम आदि का योगदान सराहनीय रहा।