भारत

अपनी कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए एक मां, खुद मौत को गले लगाया . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

अपनी कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए एक मां अपनी जान पर खेल गई। तेज गति से आ रहे ट्रक को देख मां ने बेटे को तो धक्का देकर बचा लिया, लेकिन खुद ट्रक के नीचे दब गई। जिसने भी यह दृश्य देखा वह सिहर उठा। बेटा लोगों की मदद से ट्रक को उठाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह हिला तक नहीं। कुछ देर बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया, लेकिन तब तक मां दम तोड़ चुकी थी। बेबस बेटा मां को देखकर बिलख पड़ा। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 4696 जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

देवर दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया वह अपनी भाभी 45 वर्षीय राधा पत्नी गोपाल सिंह सिकरवार निवासी गुलावट को बाइक पर बैठाकर शादी में जा रहे थे। शादी कालिंदी गोल्ड सिटी में थी। पीछे भाभी राधा का बेटा अपनी बाइक पर सवार था। लवकुश चौराहे के सिग्नल पर बाइक रोकी। भतीजे की बाइक थोड़ी पीछे रुकी तो भाभी गाड़ी से उतरकर उससे बात करने चली गईं। तभी गेहूं की बोरियों भरा अनियंत्रित ट्रक तेज गति से आया। वह ट्रक टक्कर मारने ही वाला था कि तभी भाभी ने देखा तो बेटे को धक्का मारकर दूर गिरा दिया। ड्राइवर ने ट्रक को सड़क के दूसरी तरफ काटने की कोशिश की, लेकिन ट्रक पलट गया और भाभी की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

कई लोगों ने महिला को बाहर निकालने के लिए ट्रक को उठाने की कोशिश की लेकिन सभी हिम्मत हार गए। इसके बाद सड़क के दूसरी तरफ खड़ी जेसीबी चालक ने देखा तो वह तुरंत आया और जेसीबी से ट्रक को उठाकर महिला को निकाला। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top