बस्तर मित्र न्यूज।
भारत ने शनिवार को रिकार्ड पांचवीं बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया। भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ, नार्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अंडर19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी दम पर 4 विकेट से मुकाबला जीत पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर आल आउट हो गई। 47.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर भारत ने जीत का लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। राज बावा के हरफनमौला प्रदर्शन (पांच विकेट और 35 रन) की बदौलत कप्तान यश ढुल की अगुआई में भारतीय टीम ने एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। मैन आफ द मैच बावा ने पांचवें विकेट के लिए निशांत सिंधू के साथ 67 रनों की साझेदारी की। निशांत 50 रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह उनका इस विश्व कप में पहला अर्धशतक रहा। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स रेव की 95 रनों की पारी के बावजूद उसकी पारी 44.5 ओवर में 189 रन पर सिमट गई। राज के अलावा रवि कुमार ने चार विकेट झटके। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।