बस्तर संभाग

बीजापुर के बाद अब कांकेर जिले में नक्सलियों ने पत्रकारों को धमकाया . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

अन्तागढ़ नारायणपुर मार्ग पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर टांगे है, जिसमे उन्होंने कोयलीबेड़ा इलाके में काम करने वाले दो पत्रकारों पर जन धन खाता खोलकर ग्रामीणों को लूटने जैसे आरोप लगाए है। इसके अलावा नक्सलियों ने कोंडागांव के एक व्यापारी पर ताडोकी क्षेत्र में जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने रावघाट रेलवे लाइन को लेकर भी एक बार फिर ग्रामीणों को इसका विरोध करने के लिए चेतावनी दी है। नक्सल प्रभावित इलाको में जनता की आवाज बनने वाले पत्रकारों पर ही अब नक्सली वसूली और ठगी जैसे आरोप लगाकर उन्हें जन अदालत में सजा देने की धमकी दे रहे है। बीजापुर के बाद अब कांकेर जिले में नक्सलियों ने पत्रकारों को धमकाया है। नक्सलियों द्वारा बैनर के माध्यम से पत्रकारों को कहा गया है कि पैसा को जनधन खाता में जमा करने के बजाय नगद भुगतान करने का मांग करें। पैसा कितना बार निकाला गया है उल्लेखनिय पासबुक की व्यवस्था नहीं है, इसकी तत्काल व्यवस्था करने की मांग करें।

इसके पहले बीजापुर में 15 पत्रकारों पर नक्सलियों ने आरोप लगाते हुए उन्हें धमकी दी थी। नक्सलियों की बौखलाहट इस बात से नजर आ रही है कि अब वो जिन पत्रकारों को जनता की आवाज बताते थे उन पर ही अब आरोप मढ़कर उन्हें धमकियां दे रहे है,और अब कांकेर में नक्सली यही काम करते नजर आ रहे है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top