स्वास्थय

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम है, मगर मौतों के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं . . .

बस्तर मित्र / रायपुर.

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल 2113 नए मरीज सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 5.32 है। रायपुर में सबसे ज्यादा 342 केस सामने आए हैं। वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा 7 मौतें हुईं हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई है मगर मौतों के आंकड़ों में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा। बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि 28 जनवरी की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 8.24 थी। 3 फरवरी को जारी हुए ताजा आंकड़ों में संक्रमण की दर 5.87 है। सप्ताह भर पहले 11 संक्रमित लोगों की मौत हुई थी और 3 जनवरी की स्थिति में पिछले 24 घंटे में 12 संक्रमित जान गवां चुके हैं।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top