बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में वर्तमान में कोविड-19 के प्रकरणों में कमी के फलस्वरूप समस्त शासकीय कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो की 08 फरवरी से शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा आदेशित किया गया है, साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 के निर्देशों जैसे-मास्क लगाना, फिजीकल डिस्टेंसिंग, हैण्ड सैनिटाईजेशन आदि का अनिवार्यतः पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 पॉजीटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की एक तिहाई उपस्थिति के संबंध में आदेश प्रसारित किये गये थे।