बस्तर मित्र/कांकेर।
राज्य शासन द्वारा ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ किया गया है, जिसका शुभारंभ लोकसभा सांसद राहुल गांधी के द्वारा 03 फरवरी को किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को हर साल छः हजार रूपये की मदद दी जायेगी, जो उन्हें तीन किस्तों में मिलेगा। इस योजना से कांकेर जिले के 07 हजार 174 ग्रामीण भूमिहीन परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के शुभारंभ अवसर पर अंतागढ़ तहसील के 486, कांकेर के 1260, चारामा के 1374, दुर्गूकोंदल के 451, नरहरपुर के 1004, पखांजूर 1471 और भानुप्रतापपुर तहसील के 1428 भूमिहीन परिवारों को प्रथम किस्त की राशि 01 करोड़ 43 लाख 48 हजार रूपये हितग्राहियों के बैंक खाता में डायरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट योजना के तहत हस्तांतरित की गई है।