बस्तर संभाग

टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने, स्वास्थ्य विभाग के चार प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिले में कोविड एवं टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए अनामया अभियान के तहत् ‘‘आश्वासन’’ का शुभारंभ कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा आज किया गया। उनके द्वारा जिला कार्यालय परिसर से स्वास्थ्य विभाग के चार प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर भी मौजूद थे। प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडों में कोविड एवं टी.बी. के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, ताकि लोगों में कोविड वैक्सीन के प्रति गलत धारणाओं, भ्रांतियों एवं झिझक को दूर किया जाकर आमजन को कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने बताया कि अनामया अभियान के तहत् गांव स्तर पर टी.बी. के सक्रिय मरीजों के खोज हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन द्वारा सघन खोज अभियान के माध्यम से लक्षणों के आधार पर बलगम की जांच करवाई जायेगी और रोग की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा निःशुल्क टी.बी. का उपचार प्रदान किया जायेगा, ताकि टी.बी. जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके। सघन टी.बी. (डोर टू डोर सर्वे) खोज अभियान के माध्यम से लोगों को जांच के लिए शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रां पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उनके घरों से ही जॉच के लिए खखार का सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजा जायेगा। सामुदायिक सहभागिता के पहलू को दृष्टिगत रखते हुए अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं परंपरागत वैद्यों की भी सहायता ली जायेगी, जिससे गांव को टी.बी. मुक्त किया जा सके और टी.बी. के संबंध में लोग शिक्षित हों।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top