बस्तर मित्र/कांकेर
बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए मोपेड से जा रहे दो भाइयों को स्कार्पियों वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
ग्राम किरगोली निवासी ईश्वर नेताम अपने भाई बंशीलाल नेताम निवासी ग्राम खमडोड़गी के साथ अपने चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए सोमवार निकले थे। कार्ड बांटने के दौरान ग्राम क्रुष्टीकुर से कोकपुर की ओर अपने मोपेड जा रहे थे। इसी दौरान शाम लगभग कोकपुर तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रहे स्कार्पियो वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड को टक्कर मार दी।
जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण ईश्वर नेताम 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई बंशीलाल नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपित स्कार्पियो वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।