छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव, दो दिन बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी . . .

बस्तर मित्र / रायपुर.

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 9 फरवरी शाम से 10 फरवरी तक सरगुजा व बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर 8 फरवरी को एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना है, जिसके पूर्व दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हवा के साथ प्रचुर मात्रा में नमी आने की संभावना है। प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन की संभावना है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गरम हवा आने के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश :-

एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 9 फरवरी की देर शाम या रात्रि से 10 फरवरी तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 9 फरवरी और 10 फरवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगाव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार व महासमुंद में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व इस अवधि में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top