बस्तर संभाग

‘मोर मितान‘ कार्यक्रम के तहत कांकेर पुलिस ने हल्बा चौकी में लगाया चलित थाना . . .

बस्तर मित्र/कांकेर

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में ‘मोर मितान‘ कार्यक्रम के तहत कांकेर पुलिस ने हल्बा चौकी नरहरपुर थाना में पुलिस द्वारा आज ग्राम पलेवा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को सामान्य अपराध के साथ, साइबर, यातायात जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पलेवा के सरपंच ग्रामीण पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे जिनको नशे से होने वाले दुष्परिणाम, ऑनलाइन ठगी से बचने के संबंध में एवं यातायात जागरुकता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ग्रामवासियों को एटीएम कार्ड के उपयोग पर जानकारी देते हुए ग्रामीणों को समझाया गया कि वह किसी अज्ञात नंबर से फोन आने पर अपने निजी जानकारी एटीएम पासवर्ड आधार कार्ड किसी को नहीं बताएं इस हेतु विशेष समझाइश दिया गया तथा महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराध के संबंध में भी जागरूक करते हुए बचाव हेतु कानूनी जानकारी दी गई दी गई ।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top