बस्तर संभाग

बीजापुर में माओवादियों ने की सरपंच पति की गोली मारकर हत्या . . .

बस्तर मित्र/बीजापुर

बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में देर शाम माओवादियों ने सरपंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत है। नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में शादी घर में पहुंचे थे। नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है। मुखबिरी के शक में माओवादियों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर फोर्स को गांव रवाना किया गया है।

बीजापुर एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि मृतक का नाम घनश्याम मंडावी है। घनश्याम कुटरू थाना अंतर्गत आडावाली पंचायत के सरपंच का पति था। घनश्याम कुटरू से लगभग 7 किमी दूर स्थित ताड़मेल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर शाम लगभग 6.30 बजे ग्रामीण वेशभूषा में माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम शादी वाले घर में पहुंची और घनश्याम मंडावी को पकड़ कर बाहर निकाला और गोली मार दी।

घनश्याम का पिता जनपद पंचायत का पूर्व अध्यक्ष :-

घटनास्थल अति संवेदनशील नक्सल क्षेत्र में होने की वजह से सुरक्षा बल को सतर्कता बरतने के साथ रवाना किया गया है। वहीं मृतक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उनके पिता कमलेश मंडावी भाजपा के कद्दावर नेता हैं और भाजपा शासनकाल में जनपद अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गांव में चल रहे शादी समारोह की वजह से पहले ही भीड़ ज्यादा थी और ऐसे में माओवादी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे। नक्सली घटना को अंजाम देकर जंगलों की ओर भाग निकले। फिलहाल गांव में शोक और दहशत का माहौल है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top