कांकेर/बस्तर मित्र।
लापता सहायक आरक्षक की तलाश के लिए उसकी पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है और उसकी खोजबीन करने की मांग की है। उक्त मांग को लेकर उसने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से थाना में सहायक आरक्षक के रूप में पदस्थ मनोज नेताम पिछले वर्ष 28 अप्रैल को लापता हो गया था। जिसके बाद से उसका पता नहीं चल सका है। इसी नक्सलियों द्वारा सहायक आरक्षक के हत्या करने संबंधी एक पर्चा जारी होने की बात सामने आई थी। लेकिन इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी अब तक स्वजन को नहीं मिल सकी है।
जिसके चलते भाजपा नेताओं के साथ सहायक आरक्षक की पत्नी प्रेमबती नेताम ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर लापता पति की पता तलाश करने की मांग की। उसने बताया कि उसका पति मनोज नेताम कोडेकुर्से थाना में पदस्थ था। 28 अप्रैल की शाम घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन जब उसकी तलाश शुरू की गई, तो जंगल में उसका मोटर साइकिल मिला था। लेकिन अब तक उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
माओवादियों का एक पर्चा मिलने की चर्चा भी थी, जिसमें उन लोगों ने सहायक आरक्षक की हत्या करने की बात कही थी। लेकिन अब तक इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं होने के कारण परिजन अब भी लापता सहायक आरक्षक मनोज नेताम के लौटने की तैयारी कर रहे हैं। लापता सहायक आरक्षक की खोजबीन पुलिस प्रशासन द्वारा किये जाने की मांग उसकी पत्नी व भाजपाइयों ने पुलिस अधीक्षक से की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, दिलीप जायसवाल के साथ ग्रामीण व परिजन मौजूद थे।